कोरबा:- छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के सक्रिय सदस्य अर्शदीप सिंह, राम साहू, भाजयुमो के नवगठित कार्यकारणी में जिला पदाधिकारी बनाये गए अतुल मिश्रा सहित गुल्ली उर्फ दीपनंदा, पोड़ीबाहर निवासी हिमाशु सिंह उर्फ डब्बू, बिटटू सिदार, बालको निवासी अरविंद महंत उर्फ छोटा, चेक पोस्ट मोन्टू चौहान, बंटी चौहान पर मानिकपुर चौकी में भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 427, 452, 506 का मामला दर्ज किया गया है।
प्रार्थी हिरेन्द्र मधुकर तलब कैफे के पीछे मुड़ापार कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा में अपने परिवार के साथ निवास करता है, कक्षा-12 वीं तक का पढ़ाई किया हूं। मेरे घर में तलब कैफे का दुकान है जिसका संचलान हम लोग करते है। आज दिनांक 29.06.2021 के 01.15 बजे के आसपास मैं अपने कैफे में दोस्त अमन परवेज के साथ बैठा था उसी समय 01. गुल्ली उर्फ दीपनंदा 02. राम साहु, 03. अर्शदीप सिंह, 04. हिमाशु सिंह उर्फ डब्बु, 05. बिटटू सिदार, 06.अतुल मिश्रा, 07 अरविंद महंत उर्फ छोटा, 08. मोन्टु चौहान 09. बंटी चौहान सभी मिलकर एक राय होकर कैफे के अंदर आये और मुझे बोले कि साहिल अहमद आया है क्या, तब मैं उन्हे बोला कि साहिल अहमद नहीं आया है आप सब यहां से बाहर जाओ बोला तब वे लोग मुझें बोला कि तेरा भाव ज़्यादा बढ़ गया है, आज तेरा भाव उतारते हैं बोलते हुए मां-बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अरविंद महंत बेल्ट से, गुल्ली उर्फ दीपनंदा लकड़ी का डंडा लेकर, तथा उसके अन्य राम साहु, अर्शदीय सिंह, हिमाशु सिंह उर्फ डब्बु, बिटटू सिदार, अतुल मिश्रा, मोन्टु चौहान, बंटी चौहान सभी हाथ मुक्का से, मारपीट किये हैं मारपीट से बाये हाथ, बाये पैर व पीठ में चोट लगा है। मारपीट कर रहे उस दौरान मैं भाग कर अपने कैफे के पीछे घर में चला गया वह लोग वहां पर भी जबरन आकर मुझे तथा मेरे परिवार वालो को जान सहित ख़त्म कर देने की धमकी देकर कैफे के गेट में लगे कैमरा को तोड़ दिये हैं।
वही दूसरी ओर साहिल अहमद की रिपोर्ट पर मानिकपुर चौकी में भादवि 294,147, 148, 149, 323, 341, 427, 506 के तहत गुल्ली, राम साहू, अर्शदीप सिंह, प्रखर, बिटटू सिदार, दिव्य, अतुल मिश्रा,सुमीत,रोहित,वैभव ठाकुर पर अपराध दर्ज किया है।
कल शाम अर्शदीप सिंह, दीप नंदा उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ जमानत के अभाव पर स्वास्थ्य खराब होने पर न्यायालयीन अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।