भिलाई:- शहर में एक छात्र की इंस्टाग्राम आइडी हैककर उसका गलत इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। आरोपित ने आइडी हैक करने के बाद छात्र की महिला मित्र को मैसेज कर उसकी आपत्तिजनक फोटो मांग ली। इसके बाद उस फोटो को वायरल कर दिया। जानकारी होने पर छात्र ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आइटी एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने बताया कि गया नगर दुर्ग निवासी शिकायतकर्ता आदर्श गुप्ता (21) की इंस्टाग्राम आइडी को किसी अज्ञात आरोपित ने हैक कर लिया था। इसके बाद आरोपित ने कुछ लोगों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे। इसमें से एक मैसेज शिकायतकर्ता की महिला मित्र के पास गया। महिला मित्र ने मैसेज को शिकायतकर्ता का समझकर अपनी कुछ आपत्तिजनक फोटो भेज दी। इसे आरोपित ने डाउनलोड करने के बाद वायरल कर दिया। इस बात की जानकारी होने के बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपित की आइपी एड्रेस के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।