गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले में गांजा को मुकाम तक पहुचाने के लिए तस्कर नित नए-नए तरीके तलाश कर रहे है। ऐसा ही गांजा तस्करी का एक मामला गौरेला थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां तस्कर 21 किलोग्राम गांजा ट्राली बैग में भरकर ट्रेन से पेंड्रारोड (गौरेला) पहुंचे थें। जांच के दौरान आरोपी पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।

जानकारी अनुसार ,नारकोटिक्स सेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी दो व्यक्ति ट्रालीबैग में गांजा रखकर पेंड्रारोड स्टेशन में ट्रेन से उतरने वाले है। सूचना से थाना प्रभारी गौरेला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरेला एवं साइबर सेल की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी गौरेला एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वालों पर बारीकी से नजर रखी हुई थी। इसी बीच एक व्यक्ति ट्राली बैग और झोला लेकर स्टेशन की ओर से आते दिखाई दिया जैसे ही पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे रोका तभी पुलिस को देखकर उसका साथी जो पीछे था वह स्टेशन की ओर से दूसरी तरफ भाग गया। तलाशी लेने पर ट्राली बैग एवं झोला से 21 किलोग्राम गाँजा बरामद किया जिसे जप्त कर लिया गया है।

वही पुलिस को देखकर भागने वाले व्यक्ति का नाम संजय चौधरी निवासी बालघर कोरजा का होना बताया।नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही में गौरेला थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी,एएसआई हेमंत आदित्य, एएसआई दुर्गेश राठोर एवं गोरेला थाना तथा साइबर सेल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।