कोरबा:- रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत सीएसईबी कॉलोनी में डेली नीड्स का दुकान में आगजनी की घटना सामने आयी है।पीड़ित ने इसकी शिकायत रामपुर चौकी पुलिस से की है।
सीएसईबी कॉलोनी निवासी अनिल मांझी पिछले कई सालों से घर के पास स्थित कॉलोनी में डेली नीड्स की दुकान संचालित करते आ रहा है रोज की तरह अनिल ने गुरुवार की रात दुकान को ताला बन्द कर अपने घर चले गया। सुबह कॉलोनी में ही रहने वाले लोगों फोन कर बताया कि उसकी दुकान में आग लग गई है। जब वो दुकान पहुचा तो दुकान से धुआं उठ रहा था। दुकान का ताला खोलकर अंदर देखा तो धुंआ ही धुंआ था। कोई भी सामान नही बचा था सब जलकर खाक हो चुका था। अनिल ने इसकी शिकायत लिखित तत्काल रामपुर चौकी पुलिस से की है।
अनिल मांझी ने बताया की दुकान पर रखे फ्रिज,इलेक्ट्रॉनिक तराजू,छोटा कूलर,राशन सामान गल्ले में रखे 15 सौ रुपये समेत लगभग एक लाख का सामान जलकर खाक हुआ है। उसके दुकान में आग लगी नही लगाई गई है बुधवार को उसने अपने एक ग्राहक को सामान देने से मना किया था क्योकि 22 सौ रुपये उसका उधारी था पैसे का मांग उसने किया तो उससे बहस हो गया था। दो लड़के थे जो बाइक पर आए थे पुलिस से अनिल ने दोनों के नाम पर लिखित शिकायत भी की हैअनिल ने ये भी बताया कि दुकान के पीछे वाले हिस्से से छेद कर कपड़ा जलाकर अंदर फेंका गया है तब आग लगी है।क्योंकि पीछे जला हुआ कपड़ा और प्लास्टिक के सामान है।
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि इस मामले में शिकायत कर्ता से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है वही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला जा रहा है।