मुंबई:- सुशांत मौत मामले में ड्रग्स (drugs) एंगल की जांच कर रही NCB की टीम के सामने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा ने कई बड़े खुलासे किए हैं।

बता दें, सूत्रों ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) के भाई शौविक (showik) कबूल किया है कि वो रिया के कहने पर सैमुअल से ड्रग्स मंगवाता था। सूत्रों के मुताबिक शौविक ने कबूल किया है कि उसने एक बार नहीं कई बार ड्रग्स मंगाया था। 

इससे पहले NCB की टीम ने शुक्रवार सुबह रिया और सैमुअल के घर पर छापेमारी की थी। NCB लगातार शौविक और सैमुअल से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

रिया और शौविक का व्हाट्सएप चैट एक्सेस
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 15 मार्च, 2020 के रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक के बीच हुई व्हाट्सएप चैट को एक्सेस किया है। चैट में भाई-बहन  ‘buds’ (marijuana) पर चर्चा कर रहे हैं। एक निजी व्हाट्सएप ग्रुप में – जिसमें रिया, शौविक, सैमुएल मिरांडा, दीपेश सावंत शामिल हैं, जिसमें बातचीत ड्रग खरीद की तरफ इशारा कर रही है।

रिया चैट्स में शौविक से पूछती है कि कितने buds की जरूरत है। और शौविक उन्हें समझाता है कि वे इसे कैसे खरीदेंगे।

NCB को 9 सितंबर तक मिली ड्रग डीलरों की कस्टडी
NCB को गुरुवार को कथित ड्रग डीलरों ज़ैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार को 9 सितंबर तक हिरासत में रखने की अनुमति मिल गई है। चिकित्सा परीक्षा से गुजरने के बाद अदालत में पेश होने के लिए जाने वाले ज़ैद का रिपब्लिक टीवी ने सामना किया। रिपब्लिक के रिपोर्टर ने कथित ड्रग पेडलर से सवाल किया कि वह सैमुअल मिरांडा और अन्य लोगों को कैसे जानता है, हालांकि वह सवालों पर चुप रहा। ज़ैद और अब्दुल दोनों ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के साथ लिंक होने की बात को कबूल किया है और शौविक की चैट से भी इस बात पर मुहर लग गई है।