कोरबा:- कुछ दिन पूर्व में ही एक अज्ञात व्यक्ति ने परसाभाटा बाजार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा जी अपने टीम के साथ अज्ञात व्यक्ति के परिजनों की खोज में लगे हुए थे। उस व्यक्ति का शव जिला अस्पताल में चार पांच रोज रखा हुआ था। इसी कड़ी को देखते हुए बाल्को थाना प्रभारी राकेश मिश्रा जी ने शव का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया।

वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों की मदद से अज्ञात व्यक्ति का आज अंतिम संस्कार किया गया। सदस्य श्री राणा मुखर्जी, श्री साकेत शर्मा, श्री रोहित कश्यप, श्री सौरभ साहू, श्री ऋषभ शुक्ला के साथ मिलकर अज्ञात शव का विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया गया। आम जनता से अपील की जाती है कि उक्त अज्ञात मृतक एवं उसके वारिसानों के बारे में पता चलने पर निम्न नंबरो पर सूचित करने का कष्ट करें।

01. थाना प्रभारी बालको
02. कंट्रोल रूम कोरबा
94791-93309
94791-93399