आगरा:- उत्तर प्रदेश के आगरा में पेट्रोल पंप कैशियर से हुई 11 लाख रुपए की लूट के मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज समेत 11 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. आगरा के एसएसपी ने 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

दरअसल 24 अगस्त को थाना सिकंदरा इलाके में पेट्रोल पंप का कैशियर 11 लाख रुपए बैंक में जमा करने बाइक से जा रहा था. उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और उन्होंने नोटों से भरा थैला छीनने की कोशिश की. पेट्रोल पंप के कैशियर ने हिम्मत दिखाई और लूट का विरोध करने लगा. जब बदमाश कैशियर से नोटों से भरा थैला नहीं छीन पाए तो उन्होंने गोलियां चलाना शुरू कर दीं.

एक के बाद एक कई गोलियां बदमाशों ने चलाईं. गोलियां चलने की वजह से पेट्रोल पंप का कैशियर डर गया और आसानी से बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर एसएसपी मुनिराज जी. समेत आईजी नवीन अरोड़ा भी मौके पर पहुंच गए. आईजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि लूट के खुलासे के लिए 7 टीमें गठित कर दीं गई हैं और ये टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गईं हैं.

ये पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर
एसएसपी मुनिराज ने रुनकता चौकी इंचार्ज राजीव कुमार को लाइन हाजिर किया है. साथ ही मुख्य आरक्षी राजेन्द्र सिंह, जय बहादुर, अनुज कुमार, आरक्षी भूपेंद्र सिंह धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार, राजकुमार इसके अलावा यूपी 112 की पीआरवी 16 पर तैनात मुख्य आरक्षी अशोक, आरक्षी राधे श्याम और आरक्षी चालक कुलदीप को लाइन हाजिर किया गया है.