जशपुर:- छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर की यह खबर है, जहाँ शौचालय को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। सरकार के हिसाब से तो सभी गांव में शौचालय बनाये जा चुके है और सरकारी रिकॉर्ड में गांव ओडीएफ भी हो गया है। लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। आज भी बहुत से गांव ऐसे है जहाँ लोग खुले में शौच करने को मजबूर है।
बुधवार शाम को जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के महनई गांव में शौच को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों के पूरे परिवार ने लाठी उठा ली।
क्या है पूरा मामला
दरअसल कल एक व्यक्ति ने दूसरे के जमीन में जाके गलती से शौच कर दिया, जिसको लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों ने लट्ठ उठा लिया और ऐसी लट्ठमारी हुई जो खबर बन गई। मामला ऐसे भड़का कि पिता, पुत्र और बेटी समेत पूरे परिवार को शौच करने वाला अपराधी लगने लगा और उसके साथ पूरे परिवार ने जमकर मारपीट की और उत्पात मचाते रहे। देखते ही देखते काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। मारपीट में पीड़ित पक्ष को काफी चोटें आई हैं।
यह वाक्या तब सामने आया जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे एक आदमी पर पूरा परिवार लाठियां बरसा रहा है और गालीगलौज कर रहा है।
पीड़ित पक्ष ग्रामीणों के साथ पंडरापाठ चौकी तक पंहुचा था। इसके बावजूद पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं वायरल वीडियो में कुछ लोग जमकर मारपीट करते दिख रहे हैं।