नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त 2020 को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम से जुड़ा यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे अब तक 13.5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम इंटरनेट यूज़र्स की नकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण चर्चा में आ गया है। रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद ट्वीटर पर #StudentsDislikePMModi हैशटैग के साथ टॉप ट्रैंड कर रहा है।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि मन की बात कार्यक्रम को जहां 54 हजार लाइक्स मिले हैं तो वहीं इसे करीब 04 लाख से ज्यादा डिसलाइक्स भी मिले हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर कमेंट्स के जरिए आक्रोश भी जताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर मन की बात कार्यक्रम को 6.5 लाख से अधिक व्यूज मिले है। लेकिन यहां पर वीडियो पंसद करने वाले की संख्या 35 हजार वहीं डिसलाइक करने वालों की संख्या 91 हजार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर कई सोशल मीडिया यूजर ने जहां नीट और जेईई परीक्षा को लेकर बात रखी तो वहीं कई यूजर ने रोजगार से जुड़े मुद्दे कमेंट सेक्शन में उठाए। एक सोशल मीडिया यूजर ने मन की बात कार्यक्रम पर कमेंट करते हुए लिखा, “हम नीट और जेईई की परीक्षा पर बात करना चाहते थे, लेकिन आप खिलौनों के बारे में बात कर रहे हैं…” वहीं, एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, आपको बेरोजगारी के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए थे। आखिर में यही भारत की सबसे बड़ी समस्या है…”

दरअसल, देश में कोरोना संकट और बाढ़ के कहर के बीच देश के अधिकांश छात्र जेईई और नीट परीक्षाओं को पोस्टपोंड करने की बात कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ कह दिया है कि परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ही होंगी। उसके बाद से ही छात्र पीएम मोदी तक अपनी बात रखने का प्रयास कर रहे हैं।

ख़बर लिखे जाने तक BJP के यूट्यूब चैनल पर 54 हजार लाइक और 04 लाख से भी अधिक डिसलाइक था। बता दें,  30 अगस्त को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। खिलौना इंडस्ट्री को बढ़ाने की वकालत, देसी नस्ल के कुत्ते पालने का आह्वान, गुमनाम शहीदों को याद करने की बात पीएम मोदी ने की।