कोरबा:- नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे पीड़िता को मिला न्याय बालको थाना प्रभारी की कार्रवाई। दिनांक 02.06.2019 को प्रार्थिया के द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी नाबालिक लड़की के साथ कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर गलत काम (बलात्कर) किया गया है कि रिपोर्ट पर थाना बालकोनगर में अपराध क्रमांक 191/2019 धारा 363, 376 भादवि धारा 4 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नाबालिक बालिका तथा उसके परिजनो तथा घटना स्थल के स्वतंत्र गवाहों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी के संबंध में लगातार पतासाजी की जा रही थी। वर्तमान में पीड़ित अन्य जिले के आश्रम में रह रही है कि सूचना पर पुनः वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर पीड़िता से संपर्क कर पूरक कथन लिया गया।

संबंधित जिले के श्रीमान अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय से पीड़िता का कथन कराया गया। जो पीड़िता के द्वारा आरोपी अशोक यादव पिता स्व. उमेश यादव उम्र 30 वर्ष बालको कोरबा के द्वारा अपने साथ कई बार गलत काम (बलात्कार) करना बताई। जिस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक मीणा सर के द्वारा महिला संबंधी अपराधों की निकाल हेतु निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री किर्तन राठौर तथा श्रीमान उप.पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री रामगोपाल करियारे के द्वारा विशेष रूचि लेकर अपराध निकाल करने हेतु थाना स्तर पर थाना प्रभारी के हमराह टीम गठित किया था। जो आज दिनांक 29.10.2020 को आरोपी की पतासाजी कर के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में सउनि नीलम, सउनि नरेन्द्र परिहार, आर. 690 संजू श्रीवास, म.आर. 675 अनुसुईया भानू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।