बालोद:- नीट की परीक्षा देकर वापस लौट रहे पुत्र और पिता नाले के तेज बहाव में फंस गए. पिता किसी तरह नाले से निकलने में कामयाब रहे, लेकिन पुत्र तेज बहाव में बह गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस के जवान ग्रामीणों के साथ नाले में बहे पुत्र की तलाश में जुटे हैं.

कांकेर जिला के चारामा तहसील के ग्राम चिनोरी निवासी उमेश दर्रो ने बताया कि नीट की परीक्षा के लिए अपने बेटे के साथ दुर्ग गए थे. वापसी के दौरान रात करीबन आठ बजे ग्राम सांकरा और बरही के मध्य सेमरिया नाला को पार करते समय बीच में स्कूटी बंद हो गई. नाले में पानी के तेज बहाव से उमेश किसी तरह से बाहर निकल पाया, लेकिन पुत्र और स्कूटी तेज बहाव में बह गए. बेटे की तलाश के लिए उन्होंने ग्रामीणों की मदद से नाले में तलाश की, लेकिन पुत्र कहीं नहीं मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस पुत्र की तलाश में जुटी है.