कोरबा(पाली):- पाली नगर के भीतर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर ढाई किलोमीटर तक सड़क एवं पानी निकासी हेतु नाली निर्माण कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास मद से लगभग 9 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत लोक निर्माण विभाग के देखरेख में मेसर्स श्रीराम कंट्रक्शन कंपनी को निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपा गया है। जहां सड़क के दोनों किनारों पर नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो गुणवत्ताहीन होने के कारण निर्माण की मजबूती को लेकर आए दिन सवाल उठने लगे है। उक्त कार्य मे शासन द्वारा निर्धारित प्राक्कलन के विपरीत घटिया स्तर के मटेरियल का उपयोग करते हुए ढलाई कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।अचंभित करने वाली बात तो यह है कि सीमेंट, रेत, गिट्टी का मटेरियल तैयार करते समय उसमे राखड़ भी मिलाया जा रहा है।घटिया नाली निर्माण कार्य पर स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों द्वारा लगातार असंतोष व्यक्त किया जाता रहा है।लेकिन निर्माण कार्य का देखरेख एवं मूल्यांकन करने वाले जिम्मेदार उप अभियंता के मौन सहमति से ठेकेदार मनमानेपूर्वक कार्य को अंजाम देता रहा।पूर्व में घटिया निर्माण की शिकायत पर कटघोरा एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी द्वारा आकस्मित निरीक्षण के तहत मौके पर पहुँचकर और निर्माण कार्य को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की गई थी एवं गुनवत्तापरख कार्य कराने के सख्त निर्देश भी दिए गए थे।लेकिन फिर भी ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग कर्मियों के कानों में जूं तक नही रेंगी और घटिया कार्य परस्पर चालू रहा।बीते दिनों पुनः नगरवासियों द्वारा कलेक्टर से किये गए शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एस रहमान खान ने बीते सोमवार 27 जुलाई को पाली पहुँचकर नाली को जेसीबी से तोड़वाया और निर्माण कार्य कर रहे श्रीराम कंट्रक्शन कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। दूसरी ओर पाली नगर पंचायत के युवा अध्यक्ष उमेश चंद्रा (बंटू) द्वारा भी नाली निर्माण का मौका मुआवना करते हुए घटिया निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को पत्र प्रेषित कर नाली निर्माण का सुधार कार्य होने तक ठेकेदार का भुगतान रोके जाने अनुनय किया गया है। नपं. अध्यक्ष श्री चंद्रा द्वारा कलेक्टर को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया गया है कि ठेकेदार द्वारा नाली का घोर लापरवाहीपूर्वक निर्माण कार्य किया जा रहा है।जिसमे जांच के दौरान त्रुटियां पाई गई।महोदया जी से निवेदन है कि उक्त महत्त्वपूर्ण कार्य मे ठेकेदार द्वारा जो लापरवाही नाली निर्माण कार्य मे की गई है।जबतक उसका सुधार कार्य ना हो जाए ठेकेदार का भुगतान रोकने कृपा करें तथा सम्बंधित लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करें कि कार्य के गुणवत्ता में विशेष ध्यान देकर सड़क एवं नाली निर्माण को पूर्ण कराए।पाली नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कलेक्टर को पत्र प्रेषित के अलावा उक्त कार्य हेतु निगरानी दल भी गठित किया गया है।जिसके सदस्य नपं. उपाध्यक्ष विनय सोनकर, पार्षद मुकेश अग्रवाल, सोना ताम्रकार, बबलू पटेल, दीपक जायसवाल, रोहित साहू, पवन ध्रुव को बनाया गया है।जिनके द्वारा निर्माण कार्य पर सतत निगरानी रखा जाएगा।