समस्तीपुर:- बिहार के समस्तीपुर जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल का है, जहां नौकरी से निकाले जाने से नाराज कंपाउंडर ने जबरन महिला डॉक्टर की मांग में सिंदूर भर दी. फिर सेल्फी लेकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मिली जानकारी अनुसार फोटो में दिख रही महिला डॉक्टर जिले के एक पीएचसी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हैं. वहीं, अनुमंडल क्षेत्र में ही निजी क्लिनिक भी संचालित करती हैं.
नौकरी से निकाले जाने से था नाराज
महिला डॉक्टर के निजी क्लिनिक में जिले के बंबइया गांव निवासी लालबाबू महतो का बेटा सुमित कुमार (22) कंपाउंडर के पद पर कार्यरत था. लेकिन कुछ दिन पहले ही महिला डॉक्टर ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. इसी बात से नाराज कंपाउंडर ने महिला डॉक्टर को बदनाम करने के लिए ये हरकत की है. हालांकि, एबीपी न्यूज वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है.
महिला डॉक्टर ने दर्ज कराई एफआईआर
इस संबंध में पीड़िता ने कैमरे के सामने बोलने में असमर्थता जताते हुए फोन पर बताया कि उसके यहां काम करने वाले कंपाउंडर ने क्लिनिक में घुसकर जबरन उसके मांग में सिंदूर डालकर फोटो खिंच ली और बदनाम करने की नीयत से उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में दलसिंहसराय थाना में आवेदन देते हुए लिखित शिकायत की गई है.
इस संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. डॉक्टर ने अपने कंपाउंडर पर जबरन मांग में सिंदूर डालने और फिर तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है. डॉक्टर की शिकायत के बाद कंपाउंडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.