अगरतला:- त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक शादी समारोह में पहुंच कर कोरोना प्रोटोकॉल के नाम पर पुरोहित और दूल्हे को पीटने वाले आरोपी डीएम को लोग सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर #DM_शैलेशयादवसस्पेंड टॉप ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में उन्हें सस्पेंड किए जाने की मांग को लेकर कई फनी मीम्स भी खूब वायरल हो रहे हैं. हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी शादी में की गई कार्रवाई का समर्थन भी कर रहे हैं और उन्हें सस्पेंड किए जाने के खिलाफ हैं. लेकिन ऐसे लोगों की संख्या कम है.

बता दें कि पश्चिमी अगरतला के डीएम शैलेश कुमार यादव की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसके बाद त्रिपुरा के सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के कई विधायकों ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद वहां के मुख्यमंत्री  बिप्लब कुमार देव डीएम के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है.

डीएम शैलेश कुमार यादव का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दिख रहा है कि वो एक मैरिज हॉल में घुसते हैं और वहां मौजूद लोगों को अपशब्द कहने लगते हैं. इतना ही नहीं वो पुलिसकर्मी से वहां मौजूद मेहमानों को मारने के लिए भी कहते हैं. जब वहां मौजूद मेहमान उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो डीएम तुरंत उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे देते हैं.

डीएम वीडियो में वहां शादी कराने आए पुरोहित को भी चाटा मारते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि जिस परिवार ने शादी का आयोजन किया था उन्होंने जिलाधिकारी से पहले ही इसकी आज्ञा ली थी लेकिन जब उन्होंने दस्तावेज दिखाए तो डीएम ने उसे फाड़ कर उन्हीं पर फेंक दिया.

शादी समारोह में पहुंचकर डीएम की इस बदसलूकी का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी विधायक आशीष दास ने निलंबन की मांग करते हुए अगरतला में गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दिया था. विधायक ने मांग की थी कि डीएम ने जो किया है, उसके लिए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद डीएम ने इस पर माफी मांग ली थी.