कोरबा 26 नवम्बर 2020। शासकीय पाॅलिटेक्निक कोरबा में अंशकालीन डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रथम सेमेस्टर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इन्स्ट्रुमेंटेशन ब्रांच में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित किया गया है। छह माह के अवधि वाले इन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रत्येक ब्रांच के लिए 60 सीट निर्धारित किया गया है।
प्राचार्य शासकीय पाॅलिटेक्निक कोरबा ने बताया कि डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदक की आयु एक जुलाई 2020 को न्युनतम 20 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को कक्षा 10वीं गणित एवं विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक को कक्षा 10वीं में गणित एवं विज्ञान विषय में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। नौकरी-पेशा वाले आवेदकों को आवश्यक रूप से पूर्ण कालीन नियमित सेवा या संविदा सेवा के वेतन मान में होना चाहिए। उम्मीदवार की तकनीकी सेवा का स्तर शासकीय पाॅलिटेक्निक कोरबा से 60 किमी की परिधि में होना चाहिए। प्राचार्य ने बताया कि आवेदक को कम से कम दो वर्षाें की नियमित सेवा या संविदा सेवा के आधार पर तकनीकी सेवा का अनुभव आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक होना चाहिए। डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षण शासकीय नियमानुसार रहेगा। प्राचार्य ने बताया कि निर्धारित आवेदन पत्र विवरण पुस्तिका संस्था में 300 रूपए जमा करके प्राप्त किया जा सकता है।