जशपुर:- पिछले हफ्ते जशपुर जिले के कोतबा में स्थित पेट्रोल पंप में हुए विस्फोट के दौरान बुरी तरह झुलस चुके पेट्रोल पम्प कर्मचारी की मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारी का नाम उद्धव यादव है। घटना के बाद युवक का ईलाज रायपुर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा था। ईलाज के दौरान शुक्रवार शाम उसकी मौत हो गयी। कोतबा थाना प्रभारी ने बताया की देर रात युवक के मौत की सूचना आयी है।

आपको बता दें कि जशपुर जिले के कोतबा के बैगाबहार स्थित एक पेट्रोल पंप में पिछले गुरुवार की रात अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट की वजह से उठी आग की लपटों की जद में उद्धव यादव नामक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया था और गंभीर हालत में उसे ईलाज के लिए रायगढ़ ले जाया गया लेकिन स्थिति नाजुक होने की वजह से उसे रायगढ़ से रायपुर रेफर कर दिया गया था। जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी।