इंदौर:- अक्सर कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है. लोग प्यार में पढ़कर उम्र की सीमाओं को भी भूल जाते हैं. लेकिन ऐसे प्यार के नतीजे काफी बुरे होते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर के सामने आया है. एक 50 साल के डॉक्टर जितेंद्र पिंडोरिया ने अपने से 20 साल छोटी बेटे की ट्यूशन टीचर से शादी करने का प्रयास किया. हालांकि डॉक्टर के इस प्रयास को परिवार वालों और परिजनों ने असफल कर दिया. लेकिन बाप की इस करतूत को बेटा बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बाप ने शादी की सारी तैयारियां कर ली थी पंडित से लेकर सेहरा और सूट भी सिलवा लिया था. लेकिन घरवालों ने यह शादी होने नहीं दी.
ट्यूशन टीचर ने भी दिया डॉक्टर का साथ
यह पूरा मामला इंदौर के कंपोल का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले डॉ को अपने बेटे की ट्यूशन टीचर से प्यार हो गया. प्यार में पागल डॉक्टर को ट्यूशन टीचर ने भी खूब बढ़ावा दिया. धीरे-धीरे दिया बात जब बेटे और घर के अन्य लोगों को पता चली तो बाप ने सीधे ट्यूशन टीचर से शादी की तैयारी कर ली. लेकिन घरवालों ने यह शादी रुकवा ली और जानकारी के अनुसार दुल्हन बनी ट्यूशन टीचर के साथ भी मारपीट की गई. पिता के साथ ट्यूशन टीचर के रिश्ते की भनक जब बेटे को पड़ी तो उसने भी विरोध करना शुरू कर दिया. यह बात ना तो पिता को पसंद आई और ना ही उसकी ट्यूशन टीचर को. आत्महत्या करने वाले बेटे का नाम यशवंत बताया जा रहा है और उसकी उम्र 20 वर्ष है.
टीचर के साथ मिलकर बाप ने बेटे को भेज दिया जेल
जब डॉक्टर और ट्यूशन टीचर के बीच बेटा यशवंत आ गया तो इन दोनों ने मिलकर उस को भी सबक सिखाने की प्लानिंग की. टीचर ने यशवंत के खिलाफ छेड़खानी का झूठा मुकदमा दायर कर उसे जेल भेज दिया और शादी की तैयारी करने लग गए.डॉक्टर और ट्यूशन टीचर के इस करतूत की खबर अन्य लोगों को मिली तो उन्होंने शादी तो रुकवा दी. लेकिन जेल से बाहर आने के बाद यशवंत ने बदनामी के डर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.