रायपुर:- लगभग दो महीने से भी जयादा समय से चली आ रही मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल आज से स्थगित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि रोजगार सहायकों का ग्रेड पे निर्धारण और दूसरी मांग है 21 कर्मचारी जिन्हें निकाला गया था उन्हें वापस बहाल किया जाए। मनरेगा कर्मियों की मांगों को पूरी करने को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आश्वासन दिया है।

कर्मचारियों का कहना है जब तक 21 कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जाएगा तब तक वे काम पर जॉइनिंग नहीं करेंगे। मनरेगा कर्मियों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को 3 माह का समय दिया है। वहीं लखमा ने यह भी कहा कि सहायक रोजगार के निलंबन से पहले जांच करने के लिए हम नियम में लाने के लिए चर्चा करेंगे। 21 बर्खास्त कमर्चारी की बर्खास्तगी बहाल की जाएगी।