कोरबा:- प्रदेश के मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल इन दिनों बिलासपुर संभाग के दौरे पर है। संभाग के विभिन्न जिलों के पहुंचकर लोगों को कई सौगाते दे रहे है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आज कोरबा पहुंचे। सीएम ने कोरबा जिला को 880 करोड़ रूपये के विकासकार्यों की सौगात दी। आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मांग पर कई घोषणाएं भी की।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के जनप्रिय नेता रहे बिसाहू दास महंत के यादों को अक्षुण बनाये रखने के लिए कोरबा स्थित मेडिकल कालेज का नाम स्व बिसाहू दास महंत के नाम से करने की घोषणा की। इसके साथ ही कोरबा में अक्सीजोन के लिए 10 लाख रूपये, खिलाड़ियों की सुविधा के लिए इंदिरा स्टेडियम में अकादमी स्थापना को स्वीकृति दी
वहीं विधायक पुरषोत्तम कँवर की मांग पर सीएम ने नोनबिर्रा में कालेज खोलने की घोषणा की। इसके अलावा जिले के गोपालपुर से होटल इन रेल सड़क निर्माण, दर्री से गोपालपुर, और बरबसपुर से होटल इन रेल तक सड़क निर्माण की सौगात दी। इसके साथ ही लेमरू प्रोजेक्ट के बारे में चल रही अफवाहो पर जवाब देते हुए कहा की क्षेत्र में रह रहे आदिवासियों को शासन की हर एक योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिलेवासियों को 836 करोड़ रूपये से अधिक के 883 विकास कार्यों की सौगात दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 776 करोड़ रूपए से अधिक के 159 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लगभग साढ़े 61 करोड़ के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 686 लाभान्वित हितग्राहियों को लगभग साढ़े सात करोड़ का सामग्री वितरण भी किया ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 199 करोड़ की लागत से बनने वाली हरदीबाजार-तरदा-सर्वमंगला-इमलीछापर 27.19 किलोमीटर कांक्र्रीट सड़क, 204 करोड़ की लागत से बनने वाले 64 किलोमीटर के कटघोरा-हरदीबाजार-बलौदा-अकलतरा इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर का भूमिपूजन, 30 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर चोटिया-चिरमिरी सड़क उन्नयन एवं नवीनीकरण, मुढ़ाली-कटसीरा-सेमरा-मुनगाडीह-जरवे और लेमरू में 5.70 करोड़ की लागत से बनने वाले 06 हाईस्कूल भवन, 17.67 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर कोटमी-पसान-कटघोरा सड़क उन्नयन एवं नवीनीकरण, बंजारी में 10.06 करोड़ की लागत से बनने वाली आदर्श आवासीय महाविद्यालय भवन, झोरा-कोड़ियाघाट के बीच हसदेव नदी पर 19.15 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल, घिनारा-परसाखोला और पुटवा तीन व्यपवर्तन और कछुआ तथा हरदी एनीकट 18.24 करोड़ की निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया