रायपुर:- राजधानी के गोलबाजार (Golbazar) थाना इलाके में बंजारी मंदिर के पास स्थित मूर्ति दुकान समेत 4 दुकानों में आग लग गई। मौके पर दमकल की वाहन आग बुझाने का प्रयास कर रही है। मार्केट बंद होने के ठीक समय आगजनी की घटना से कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई और आसपास की दुकानें स्वमेव बंद हो गए। लोगों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने का प्रयास किया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।
आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला है लेकिन संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है ऐेसा दुकानदारों का मानना है। नुकसान तो हुआ है, लेकिन अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।