रायपुर:- प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। प्रतिदिन कोरोना संक्रमित की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। जो वाकई चिंता का विषय हैं अगर समय रहते कोविड के प्रति फिर से जन जागरुकता नहीं लाई गई। तो मामला हाथ से फिसल सकता हैं।

ताजा रिपोर्ट्स की माने तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 220 नए मरीज सामने आए हैं। जिनमें से अकेले 61 मरीज दुर्ग जिले के हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 2.27% हो चुका है। वहीं कोमॉर्बिडिटी से एक की मौत भी हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि भिलाई जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुर्सीपार के 11 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही एनसीसी के 3 कैडेट्स की भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा एक ही घर के 4 सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,55,244 हो गई है।