रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों में पुलिस के चेकिंग/नाईट पेट्रोलिंग अभियान के बीच एक बार फिर देर मंगलवार रात हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की हत्या हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान रामनगर क्षेत्र के निवासी देवा नायडू के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर रात शहर के गंज क्षेत्र के राजपुताना होटल के पास कुछ युवक आये और वहां खड़े देवा नायडू के साथ विवाद करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से देवा नायडू पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना के बाद लहूलुहान हालत में पीड़ित को अस्पताल ले जाया जा रहा था इस दौरान उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। फिलहाल इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, आरोपी ऑटो से आये थे और हत्या की इस वारदात के बाद उसी ऑटो से फरार हो गए है।
बता दे कि रायपुर पुलिस इस बीच पुलिस चेकिंग अभियान के तहत मालवीय रोड, सदर बाजार रोड, एम जी रोड, श्याम नगर, मरीन ड्राइव, कटोरा तालाब, आमापारा, बीरगांव बाजार, बंजारी बाजार, डंगनिया, रायपुरा, पंडरी कपड़ा मार्केट, बस स्टैंड, खमतराई बाजार, सन्तोषी नगर, आमापारा, गोगांव, पड़ाव सहित अन्य भीड़भाड़ ईलाके में संदिग्धों की चेकिंग की जा रहीं थी। इसके साथ ही शराब दुकानों एवं शहर के बाहरी व सूनसान स्थानों पर अड्डेबाजों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों तथा चाकू रखकर घुमने वालों की भी चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग अभियान कार्यवाही लगातार जारी है।