रेप और छेड़खानी के नाम पर एक्सटॉर्शन करने वाली तीन महिलाओं को द‍िल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झूठा मुकदमा लिखवाकर यह लाखों की वसूली कर रही थीं. दरअसल ये चौंकाने वाला मामला 7 अप्रैल को दिल्ली की मोतीनगर पुलिस के सामने आया जब 25 साल की एक महिला ने 61 साल के बुजुर्ग पर छेड़छाड़ और रेप की शिकायत दर्ज कराई.

इस शिकायत पर आरोपी दिनेश चंद्र ने पुलिस को बताया कि उन पर लगाए हुए इल्ज़ाम झूठे हैं और उनसे शिकायतकर्ता लड़की लाखों रुपये की मांग कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि सोनिया और पूनम नाम की दो महिलाएं उनसे यह केस ना करने के बदले में 10 लाख रुपए की रकम मांग रही हैं जिसमें से 5 लाख रुपये वह पहले ही वसूल चुकी हैं.

पुलिस के सामने जब इन महिलाओं की पोल खुली तो तीनों मौके से फरार हो गई और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. आरोपी महिलाओं ने अपने मोबाइल नंबर भी बदल लिए थे और दिल्ली से जयपुर भाग गई थी. दिल्ली पुलिस ने इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए अपनी टीम जयपुर रवाना की जबकि दिल्ली में करीब 150 सीसीटीवी कैमरे में इनकी तलाश शुरू की. ये सीसीटीवी रघुवीर नगर और आईएसबीटी बस स्टैंड के आसपास खंगाले गए. पुलिस ने इन तीनों की तलाश के लिए घर-घर जाकर भी लोगों के वेरीफिकेशंस क‍िए.

पुलिस टीम ने जयपुर बस स्टैंड के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने 100 से ज्यादा बस ड्राइवर और कंडक्टर से भी पूछताछ की गई ताकि महिलाओं का सुराग लग सके. पुलिस ने जब इनके कॉल डिटेल निकाले तो इनमें एक शख्स का नंबर मिला जो लगातार इन महिलाओं से बात कर रहा था. बस इसी नंबर के जरिए पुलिस इन 3 महिलाओं के पास पहुंच गई और पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने टैगोर गार्डन की रहने वाली सोनिया को गिरफ्तार कर लिया. 28 साल की सोनिया तलाकशुदा महिला है सोनिया रेप का फर्जी मामला दर्ज करवाने के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करती थी. सोनिया जिस्मफरोशी के धंधे में भी शामिल है. सोनिया के इस ब्लैकमेलिंग के जाल में कई लोग फंस चुके हैं. ब्लैकमेलिंग में फंसाने के लिए सोनिया अपनी बहन पूनम का भी साथ लेती थी. पुलिस ने पूनम को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पूनम भी जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल है.

पुलिस ने मेरठ की रहने वाली किरन को भी गिरफ्तार किया है. किरन भी सोनिया और पूनम के साथ जिस्मफरोशी और ब्लैकमेलिंग के धंधे में शामिल थी. पुलिस को इन महिलाओं से पूछताछ में कई और ऐसे मामलों का खुलासा किया है वह है जहां महिलाओं ने ब्लैकमेल कर बड़े पैमाने पर एक्सटॉर्शन किया है.