पटना:- राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की 9 दिसंबर को हुई शादी इस वर्ष की चर्चित शादियों में शुमार हो गई है. चर्चा इस बात की भी होती रही कि लालू की छोटी बहू आखिर कौन है? क्या नाम है? एलेक्सिस, रजनीश, सिमरन और राजेश्वरी जैसे नामों की चर्चा लगातार होती रही, पर सगाई से पहले तक यह नहीं पता चल पाया कि आखिर तेजस्वी की होने वाली जीवन संगिनी का वास्तविक नाम क्या है. हालांकि, दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म में जब शादी रचाई गई तब पता चला कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की शादी क्रिश्चियन धर्म से ताल्लुक रखने वाली रेचल एलेक्सिस से हुई. इसके बाद ही यह जानकारी भी सामने आई कि तेजस्वी और रचेल दोनों पुराने दोस्त हैं. शादी होने के बाद अब खबर यही है कि आगामी 13 दिसंबर को लालू परिवार पटना पहुंचेगा और लालू-राबड़ी की छोटी बहू रचेल भी साथ होंगी.
इस बीच मीडिया में यह खबर लगातार चल रही है कि लालू यादव ने अपनी इसाई धर्म को मानने वाली बहू एलेक्सिस रचेल का नया नाम भी रख दिया है. यादव परिवार की बहू बनने के बाद रेचल एलेक्सिस का दूसरा नाम ‘राजश्री’ यादव होगा. अब से वह इसी नाम से जानी जाएंगी. बताया जा रहा है कि रचेल उर्फ रजनीश को ‘राजश्री’ नाम खुद लालू परिवार ने दिया है. यह नाम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के साथ पूरे परिवार को भी पसंद है. दरअसल, राजश्री इसाई धर्म से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन घर की छोटी बहू को हिंदू धर्म से संबंधित नाम दिया गया है.
बता दें कि तेजस्वी यादव की बृहस्पतिवार (9 दिसंबर) दोपहर में दक्षिण दिल्ली के सैनिक फार्म में रचेल रजनीश उर्फ राजश्री के साथ सगाई हुई थी. फिर उसी दिन शाम 6 बजे तक विवाह के बंधन में भी बंध गए. इसके बाद परिवार के कहने पर राजश्री के साथ साथ 7 फेरे लेने से पहले तेजस्वी यादव ने दिल्ली की कोर्ट में भी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया. शादी में शामिल हुए लोगों ने बताया था कि दुल्हन का नाम रचेल रजनीश है. लेकिन, लालू परिवार अब अपनी बहू को राजश्री के नाम से ही बुलाएगी.
हालांकि कुछ मीडिया में राजेश्वरी यादव भी चल रही है. बहरहाल रेचल एलेक्सिस उर्फ राजश्री उर्फ राजेश्वरी यादव दिल्ली के वसंत विहार में रहती हैं. उनके पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल में प्रिंसिपल हुआ करते थे, हालांकि अब वे अपना खुद का बिजनेस करते हैं. रेचल मुख्य रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं. वह एयरहोस्टेस की नौकरी भी कर चुकी हैं, हालांकि उन्होंने यह जॉब सालों पहले छोड़ दी थी.
यह भी जानकारी आई है कि तेजस्वी और रेचल दिल्ली के आरके पुरम में साथ में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) पढ़ते थे. यहीं उनकी दोस्ती प्यार में बदली. 2014 से यानी बीते 7 वर्षों से ये दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं. दोनों की दोस्ती को 7 साल हो चुके हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव अक्सर दिल्ली रेचल से मिलने जाया करते थे. इस पर पार्टी के नेता सवाल भी उठाते थे कि आखिर वे किस काम से बार-बार दिल्ली जाते हैं.