कोरबा:- साउंड लाइट और डीजे एसोसिएशन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन थोड़ी ही देर में उग्र हो गया और उसी दौरान वहां पर एक डीजे को आग के हवाले कर दिया गया। डीजे में आग लगाने के साथ ही कहा गया कि जब व्यवसाय ही नहीं चलाया जाना है तो फिर इन संसाधनों का करेंगे क्या जबकि काफी समय से प्रदर्शनकर्ताओं ने मार्ग को बाधित कर रखा था।
कोरोना संक्रमण को काबू करने प्रशासन ने जिस तरह से नाईट कर्फ्यू लगाया है उसे लेकर डीेजे, साउंड, कैंटरिंग सहित अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया है। कलेक्ट्रेट के सामने बड़ी संख्या मे परिवार सहित उपस्थित लोगों ने चक्काजाम की स्थिती निर्मित कर दी थी। आने जाने में लेागों को कठिनाईयों का समाना करना पड़ रहा था। इस जाम से आम ही नहीं बल्की खास लोगो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इन व्यवसाईयों का कहना है कि पहले हुए लाॅकडाउन ने उनकी स्थिती पहले से ही खराब कर रखी है और अब नाईट कर्फ्यू ने उनकी स्थिती और बदहाल कर दी है। उनकी मांग है कि प्रशासन कोई बीच का रास्ता निकाले जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट न खड़ा हो।