मुंबई:- शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत अपने पिता केके सिंह की दूसरी शादी से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘सुशांत सिंह कितनी बार अपने पिता से मिलने के लिए पटना गए थे?’
अब संजय राउत बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए बोले- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत कथित खुदकुशी मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में अब शिवसेना के संजय राउत ने कई अहम सवाल खड़े किये हैं। संजय राउत का दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता केके सिंह के बीच के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे। संजय राउत ने मुखपत्र सामना में छपे एक लेख में ये दावा किया है।
सामना के लेख में राउत ने कहा था कि सुशांत पिता केके सिंह की दूसरी शादी से परेशान थे, उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। उन्होंने कहा, सुशांत सिंह की मौत के पीछे की सच्चाई बाहर न आ सके इसलिए इस पर राजनीति की गई और मुंबई पुलिस से इस केस को छीन लिया गया।
सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे संजय राउत : नीरज बबलू
सुशांत के पिता के के सिंह और चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने कहा कि संजय राउत खुद राज्यसभा सांसद और अखबार के एडिटर हैं। उन्हें इस तरह के शर्मनाक बयान नहीं देना चाहिए। नीरज बबलू ने कहा कि जरूरत पड़ेगी वह मानहानि का केस भी दायर करेंगे। नीरज कुमार बबलू ने संजय राउत से सार्वजनिक माफी की मांग भी की है। नीरज बबलू ने एक बयान में कहा, ‘संजय राउत को अपने बयान के लिए सुशांत सिंह के पिता से माफी मांगनी होगी। यह खबर पूरी तरह से गलत है। अगर संजय राउत सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’
शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए,न कि टुच्चापन: संजय निरुपम
शिवसेना सांसद के इस बयान पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शिवसेना के सांसद #सुशांत_सिंह_राजपूत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं। हर परिवार की कुछ कहानी होती है। शिवसेनावालों की भी बहुत है। लेकिन सुशांत की मृत्यू एक संवेदनशील विषय है। शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए,न कि टुच्चापन।