कर्नाटक:- बीजेपी के पूर्व मंत्री सेक्स सीडी कांड में नया मोड सामने आया है. कथित सेक्स सीडी कांड में SIT को चौकाने वाला जवाब मिला है. बीजेपी के पूर्व मंत्री जांच एंजेसी SIT की आंखों में पहले धूल झोकते रहे, लेकिन ज्याद दिन तक यह झूठ का खेल नहीं चल सका. BJP के पूर्व मंत्री ने जब साम, दाम, दंड, भेद अपना कर देख लिया और बचने के रास्ते कहीं नहीं दिखे, इसके बाद लगे आरोपों को कबूल कर लिया. पूछताछ में BJP के पूर्व मंत्री ने सब सच-सच उगल दिया. SIT जब माजरे को परत दर परत तफ्तीश करने लगी, तब असलकांड का खुलासा हुआ. उन्होंने ने कहा कि ‘सीडी में युवती के साथ मैं ही हूं’.

BJP के पूर्व मंत्री का कबूलनामा
दरअसल, कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली से जुड़ी कथित सेक्स सीडी कांड में नया मोड सामने आया है. पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली ने SIT की पूछताछ में चौकाने वाला बयान दिया है. रमेश जारकीहोली ने SIT के सामने स्वीकार किया है कि ‘सीडी में युवती के साथ मैं ही हूं’, जबकि मामला सामने आने के बाद पहले दिन रमेश जरकीहोली ने कहा था, ‘सीडी में युवती के साथ मैं नहीं था.’

पूर्व मंत्री ने किया दावा
रिपोर्टों के अनुसार जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि वह उस महिला को जानता थे, जब वह एक कॉलेज परियोजना के काम के लिए उससे संपर्क कर रही थी. बैठक के दौरान ‘निकटता’ हुई.

हालांकि विशेष जांच दल SIT के सामने पूर्व मंत्री ने कथित तौर पर दावा किया है. उन्होंने कहा कि ‘मैंने इमरजेंसी में उसे अपने अपार्टमेंट में बुलाया था. मैंने यह सब उसकी सहमति से किया. मैंने उसका बलात्कार नहीं किया. उन्हाेंने कहा कि घटना के बारे में वीडियो कैसे बना यह पता नहीं है.

रमेश जारकीहोली का मार्च महीने में मीडिया में एक वीडियो प्रसारित किया गया था. रमेश जारकीहोली जो मंदिर दर्शन के लिए मैसूर चामुंडी हिल्स में थे, अनुष्ठान बीच में ही छोड़ कर बेंगलुरु के बाहरी इलाके में अज्ञात स्थान पर थे. तब तक वीडियो वायरल हो गया था और भाजपा सरकार को मुश्किल में डाल दिया था. बेलगावी के भाजपा नेता और उनके विधायक भाई बालचंद्र जारकीहोली ने वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा ता कि यह उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

कर्नाटक के सीएम ने तब बालचंद्र जरकीहोली को रमेश को इस्तीफा भेजने के लिए कहने के लिए कहा और जांच का आश्वासन भी दिया, क्योंकि जारकीहोली भाई इसे साजिश के रूप में दावा कर रहे थे. विशेष रूप से 2019 में रमेश जारकीहोली के साथ कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं ने भी बचाव किया और सीडी में कांग्रेस के हाथ को दोषी ठहराया.

इस बीच महिला ने एक और वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि कथित सेक्स सीडी नकली नहीं थी और उसने अपना दुख व्यक्त किया. बाद में उसने दावा किया कि वह ‘सेक्स के लिए नौकरी’ घोटाले की शिकार थी. पुलिस ने उसके माता-पिता से भी पूछताछ की. सेक्स सीडी मामले में कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है.

बता दें कि इस बीच SIT ने नरेश गौड़ा और श्रवण को पकड़ने के लिए अपनी तलाश तेज कर दी, क्योंकि उन पर कथित सीडी घोटाले और जबरन वसूली का संदेह है.