कोरिया:- कोरिया जिले में एक बाघ की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बाघ की मौत जहर खाने से हुई। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें रविवार को गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघ की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर टीम को रवाना किया गया।

राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक रंगनाधा रामकृष्ण वाई. ने बताया, मामले की जांच के लिए फॉरेसिंक टीम को भी मौके पर भेजा गया। जांच में सामने आया कि बाघ की मौत भैंस का जहरीला मांस खाने से हुई। इस दौरान बाघ के पैरों के निशानों की भी जांच की गई। बाघ की मौत मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद चारों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया।