जिला स्तरीय संगठित पंप चोर गिरोह, 05 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

27

कोरबा/ छत्तीसगढ़:-
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रामगोपाल
करियारे के मार्गदर्शन में कोरबा जिला में अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा
लगातार विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रजगामार पुलिस
को उस वक्त बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब जिला स्तरीय पंप चोर गिरोह के सदस्यों
1. हरनारायण मंझवार पिता महावीर मंझवार उम्र 26 वर्ष
2. परमजीत जांगड़े उर्फ एमफिल उर्फ पंचू पिता मोतीलाल जांगड़े उम्र 24 वर्ष
3. राजाराम मंझवार पिता दरस राम मंझवार उम्र 22 वर्ष
4. जय कुमार केवट उर्फ गीजो पिता दिलनारायण केंवट उम्र 22 वर्ष
5. हेमंत कुमार खड़िया पिता राम लाल खड़िया उम्र 24 वर्ष साकिनान ग्राम बुंदेली चौकी
रजगामार के कब्जे से कुल 16 नग सबमर्सिबल पम्प तथा 02 नग जेट पम्प बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.07.2020 को रजगामार पुलिस को जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बुंदेली में कुछ लड़के चोरी का सबमर्सीबल पम्प विक्रय करने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे हैं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करने पर उक्त आरोपियों के कब्जे से 16 सबमर्सीबल तथा 02 जेट पम्प बरामद किया गया जिनका मूल्य लगभर 2,50,000 बताया गया है पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि उक्त सभी आरोपी एक साथ मिलकर योजना बनाकर रात के समय सुनसान जगहों पर मौका देखकर सबमर्सीबल पम्प चोरी करते थे। और उसे अपने खेत बाड़ी में उपयोग करते थे। उल्लेखनीय है कि उक्त गिरोह के 02 सदस्य परमजीत जांगड़े तथा हरनारायण मंझवार पूर्व में केडा विभाग में पंप फिटिंग का कार्य करते थे, उसी दौरान ये पम्प लगाने और निकालने के कार्य में अभ्यस्त हो चुके थे उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) द.प्र.स., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक श्री राकेश मिश्रा एवं चौकी प्रभारी श्री मयंक मिश्रा की विशेष योगदान रहा।