दीपका पुलिस ने 18 लीटर देशी महुआ शराब के साथ शराब बेचने वाले को किया गिरफ्तार

18

कोरबा/ छत्तीसगढ़:-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिये दिशा निर्देश व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री खोमन लाल सिन्हा के मार्ग दर्शन पर निरीक्षक हरीश टाण्डेकर थाना प्रभारी दीपका के अगुवाई में थाना दीपका प्रधान आरक्षक 226 चन्द्रपाल खाण्डे व थाना के बल के साथ आज दिनांक 27.07.2020 को जरिये मुखबीर की सूचना पर पुलिस बल व गवाहन के साथ सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें आरोपी राकेश प्रधान पिता नारायण प्रधान उम्र 42 वर्ष साकिन शांति नगर दीपका थाना दीपका जिला कोरबा के घर के बाड़ी में छिपा कर रखा 20 लीटर वाली सफेद जरीकेन में भरा करीबन 18 लीटर देशी महुआ शराब मिला। आरोपी को मौका पर धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर शराब के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने दिया गया, जो कोई दस्तावेज पेश नहीं किया तथा बताया कि उक्त शराब को बिक्री करने हेतु लाकर रखा था एवंशराब बिक्री रकम 150 रूपये पेश किया, जिस पर गवाहन के समक्ष शराब तथा शराब बिकी रकम जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट में दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना दीपका क्षेत्र में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए शख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।